नवसत्वंर लेकर आया लोगों की लिये खुश खबर,मिलेगा कोरोना से अंत

नवसत्वंर लेकर आया लोगों की लिये खुश खबर,मिलेगा कोरोना से अंत

कल घर घर होगी घट स्थापना ये रहेगा मूहुर्त
बीकानेर। वासंतिक नवरात्रि या चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ कल से यानी बुधवार से हो रहा है। यह नवसत्वंर आमजन के लिये खुश खबरी लेकर आ रहा है। जिसके तहत भयंकर महामारी का रूप ले रहे कोराना वायरस का अंत होगा। ज्योतिषाचार्य पं भैरव रतन बोहरा ने बताया कि इस वर्ष का महाराजा मंगल है,राजा बुद्व व मंत्री चन्द्रमा है। यह वर्ष आनन्दम नाम सवत्संर के नाम से जाना जाएगा। पं बोहरा ने बताया कि 20 मार्च को सूर्य ने शनि के नक्षत्र में प्रवेश किया। जिसके कारण कोरोना जैसी महामारी का रूप ले लिया। यह सूर्य शनि मे 2 अप्रेल तक रहेगा। तीन अप्रेल से कोरोना संक्रमण में न्यूनता आएगी और 13 अप्रेल को ध्वान्सी नाम की संक्रान्ति का प्रारंभ होगा। जिसके चलते कोरोना का अंत हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य बोहरा ने बताया कि नवरात्रि में नौ देवियों की आराधना से पूर्व घट स्थापना या कलश स्थापना कि या जाता है। कलश स्थापना मुख्यत: नौ दिन तक व्रत रखने वाले लोग करते हैं, लेकिन कई जगहों पर जो लोग नवरात्रि में प्रतिपदा और अष्टमी के दिन व्रत रखते हैं, वे भी कलश स्थापना करते हैं। कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में किया जाता है, ऐसा करना फलदायी माना जाता है। यदि आप नवरात्रि का व्रत रखने वाले हैं तो आपको कलश स्थापना की तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए। आप स्वयं घर पर कलश स्थापना करना चाहते हैं तो उसकी सामग्री, मुहूर्त, विधि आदि के बारे में जान लें।
कलश स्थापना मुहूर्त
पं बोहरा के अनुसार कलश स्थापना के लिये दो मुहुर्त उत्तम है। बुधवार सुबह कलश स्थापना के लिए 58 मिनट का शुभ समय प्राप्त हो रहा है। आप सुबह 06 बजकर 35 मिनट से सुबह 07 बजकर 33 मिनट सर्वोत्तम समय है। इसके बाद 9.09 तक भी घट स्थापना की जा सकती है। बोहरा ने बताया कि 11.11 बजे से 12.18 बजे तक भी घट स्थापना की जा सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |