नशामुक्ति सेंटर में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाए मारपीट करने के आरोप, हत्या का मुकदमा दर्ज

नशामुक्ति सेंटर में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाए मारपीट करने के आरोप, हत्या का मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन के एक नशामुक्ति केन्द्र में पिछले करीब चार महीने से भर्ती पंजाब के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता और अन्य ने आरोप लगाया कि नशामुक्ति केन्द्र के संचालक और कर्मचारियों ने उसके लड़के साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता और उसके साथ आए लोगों ने शुक्रवार को जंक्शन पुलिस थाने में परिवाद पेश कर मामला दर्ज करने की मांग की।

पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर नशामुक्ति केन्द्र संचालक के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। पुलिस के अनुसार गुरदीप सिंह (60) पुत्र करतार सिंह रायसिख निवासी शहीद भगत सिंह नगर तहसील जलालाबाद पंजाब ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका लड़का सुनील (35) हेरोइन का नशा करने का आदी था। नशा छुड़वाने के लिए उसने अपने लड़के सुनील को करीब चार महीने पहले हनुमानगढ़ जंक्शन में श्रीगंगानगर रोड स्थित न्यू लाइफ केयर सेंटर में भर्ती करवाया था। सेंटर का संचालक दीपक कुमार है।

2 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर न्यू लाइफ केयर सेंटर से कॉल आई और कहा कि सुनील की तबीयत खराब है, वे आ जाएं। इसके बाद पुन: कॉल आई कि सुनील की हालत नाजुक है, वे जल्द से हनुमानगढ़ टाउन के शिव हॉस्पिटल आ जाएं। इस पर अलसुबह करीब 3.30 बजे वह और उसका लड़का सुखविन्द्र सिंह, अमनदीप, जसवन्त सिंह, जस्सासिंह वगैरा हनुमानगढ़ टाउन पहुंचे तो हॉस्पिटल में भर्ती उसके लड़के सुनील की मौत हो चुकी थी। उन्होंने चैक किया तो सुनील के शरीर पर आगे कोई चोट नहीं थी, लेकिन दोनों कुल्हों की चमड़ी उधड़ी हुई थी और आगे से भी सुजा हुआ था।

इस पर उन्होंने सेंटर संचालक दीपक से इस बारे में पूछा तो उसने कोई संतोजनक जवाब नहीं दिया। साथ ही कहा कि वे रुपए लेकर समझौता कर लें और शव वहां से ले जाएं। गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि सेन्टर संचालक दीपक कुमार वगैरा ने उसके लड़के के साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट में गंभीर चोटें लगने के कारण सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मुकदमे की तफ्तीश थाना प्रभारी विष्णु खत्री कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |