
आईटीआर-जीएसटी को लेकर बड़ी खबर





नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वित्त मंत्री ने कहा कि जल्द आर्थिक पैकेज का एलान किया जाएगा। इसके साथ ही आयकर रिटर्न की तारीख आगे बढाने एलान किया। वित्त मंत्री ने कहा- वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न की तारीख 31 मार्च के बजाए 30 जून 2020 होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि रिटर्न में देरी पर लेट भुगतान 12 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत किया गया. जीएसटी को लेकर भी वित्त मंत्री राहत का एलान किया है।
जीएसटी फाइलिंग की तारीख आगे बढ़ाई:
वित्त मंत्री ने एलान किया कि मार्च-अप्रैल और मई महीने की जीएसटी फाइलिंग की तारीख बढ़ाकर 30 जून 202 की गई. सबका विश्वास योजना की तारीख भी 30 जून 2020 तक बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने एलान किया-आधार से पैन कार्ड को लिंक करने और विवाद से विश्वास की अंतिम की तारीख भी 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही विवाद से विश्वास योजना में देरी के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना भी नहीं देना होगा।


