राजस्थान के भाजपा कार्यालय में पहली बार आएंगे पीएम मोदी, जगमग हुई गुलाबी नगरी

राजस्थान के भाजपा कार्यालय में पहली बार आएंगे पीएम मोदी, जगमग हुई गुलाबी नगरी

राजस्थान के भाजपा कार्यालय में पहली बार आएंगे पीएम मोदी, जगमग हुई गुलाबी नगरी

जयपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार जयपुर आ रहे हैं। वे आ तो रहे हैं पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस में, लेकिन इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से पहले वे भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे। पहली बार होगा, जब देश के कोई प्रधानमंत्री भाजपा कार्यालय आएंगे। वे यहां भाजपा के 115 विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी इनके साथ रात्रि भोजन भी करेंगे। पीएम को भाजपा कार्यालय में करीब तीन घंटे रुकने का कार्यक्रम है। पीएम के दौरे को लेकर गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के साथ तैयारियों की समीक्षा की। शाम को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी जयपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा पीएम के स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पूरी सड़क भगवामय कर दी गई है। जगह-जगह स्वागत के बोर्ड लगाए गए हैं। भाजपा सरकार का पूरा मंत्रिमंडल पीएम मोदी की बैठक में मौजूद रहेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उपमुख्यमंत्री, 22 मंत्री एवं विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इससे पहले कुछ प्रमुख नेताओं को पीएम मोदी के आगमन पर स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी रहने को कहा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |