
नकली नोट मामले में बीकानेर के युवक को पकड़ ले गई पुलिस





नकली नोट मामले में बीकानेर के युवक को पकड़ ले गई पुलिस
बीकानेर। नकली नोट माफियाओं को नोट छापने के संसाधन उपलब्ध कराने पर झुंझुनूं जिले के चिड़ावा की पुलिस एक युवक को बीकानेर से गिरफ्तार कर ले गई है। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि नकली नोट माफियाओं के नेटवर्क से जुड़े बीकानेर निवासी रामानंद पारीक उर्फ रामवतार ने गिरोह को नकली नोट छापने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए तथा नकली नोटों को खपाने का काम भी किया। नोट छापने की मशीन गिरोह को इसी ने दिलाई थी। चिड़ावा पुलिस ने 15 दिसंबर 23 को नकली नोट माफिया गिरोह के सदस्य पिलानी निवासी अमित को बाइपास रोड पर नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 11 हजार के 22 नकली नोट भी बरामद किए गए थे। मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को जयपुर से दस्तयाब किया था।

