
बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट, शीतलहर की आशंका, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम





बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट, शीतलहर की आशंका, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
बीकानेर।गत एक सप्ताह से सर्दी ने बीकानेर को अपने जकड़ में ले रखा है, जो हाल-फिलहाल छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। दिन में हल्की धूप निकलती है, तो दोपहर के समय थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन गलन सर्दी का प्रभाव भूलने नहीं देती। तीसरे प्रहर बाद वापस सर्दी अपना रंग जमाना शुरू कर देती है। शुक्रवार को भी ऐसा ही रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह दस बजे तक तो स्थिति यह थी कि कोहरा छंटने का नाम ही नहीं ले रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त दर्ज हुई है, लेकिन सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही। कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों की संख्या कम हो गई है। इस वजह से भ्रमण पथ पर भीड़-भाड़ कम दिखी। शुक्रवार को भी कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इस दिन शीतलहर चलने एवं घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।

