क्रेडिट कार्ड हैक कर पचास हजार की धोखाधड़ी की, मैसेज आने पर पता चला

क्रेडिट कार्ड हैक कर पचास हजार की धोखाधड़ी की, मैसेज आने पर पता चला

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड हैककर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़त को अपने साथ हुए धोखे की जानकारी क्रेडिट कार्ड से भुगतान होने के बाद मिले मैसेज से हुई। घटना चार दिन पहले हुई थी। इसका मामला बुधवार शाम शहर के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया। युवक का कहना है कि उसने एक प्राइवेट बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रखा है। इसी को किसी व्यक्ति ने हैक करके उसके जरिए भुगतान कर दिए।

पीडि़त पी ब्लॉक के रहने वाले संदीप पुत्र श्यामसुंदर ने बताया कि उसे अपने साथ हुए धोखे का कोई पूर्वानुमान ही नहीं हो पाया। एक जनवरी की शाम को उसके क्रेडिट कार्ड के जरिए अचानक नौ हजार रुपए से कुछ ज्यादा राशि का एक भुगतान हुआ। इसके बाद कुछ-कुछ देरी से इतनी ही राशि के पांच भुगतान होने के मैसेज उसे मिले। सबसे अंत में एक मोबाइल नंबर पर 1100 रुपए का रिचार्ज भी किया गया। तमाम भुगतान के बाद संदीप के खाते से पचास हजार रुपए का भुगतान हो गया।

मैसेज मिलने के साथ ही संदीप को अपने साथ हुए धोखे का अनुमान हो गया। उसने इस संबंध में पुलिस थाने से संपर्क किया। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से राशि कटना बंद हो गई। मामले की जांच जवाहर नगर थाना इंचार्ज पृथ्वीपाल सिंह का दी गई है। इस मामले में जिस मोबाइल नंबर पर क्रेडिट कार्ड के जरिए रिचार्ज किया गया, उसके बारे में जानकारियां जुटाकर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp 26