
मकान में घुसने का कारण पूछा तो कर डाली मारपीट, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मकान की देखरेख करने वाले केयर टेकर के साथ मारपीट करने ओर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी परताराम ने कामना चौधरी पत्नी गोरधन सिंह व गोवर्धन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 12 दिसम्बर को परिवादी के मकान सादुलगंज की हैं। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। जब परिवादी के मकान की देखरेख करने वाले गंगाराम ने पूछताछ की तो आरोपी आग बबूला हो गए और उसके साथ मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


