
डिग्गी में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने युवा किसान की मौत हो गई। घटना सावंतसर गांव की है। रात करीब नौ बजे की रोही में स्थित अपने खेत पर पानी की डिग्गी में बूस्टर चालू करने गया 30 वर्षीय युवक सुभाष पुत्र बृजलाल बिश्नोई का पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और दुलचासर पीएससी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। शव को श्रीडूंगरगढ़ की अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सेरूणा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।


