
पहले की हत्या,फिर शव को फांसी पर लटकाया





बीकानेर। जिले के कोलायत थानान्तर्गत एक विवाहिता को दहेज के लिये हत्या कर फांसी पर चढ़ा देने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार खींदासर निवासी मदनाराम मेघवाल ने रपट लिखवाई है कि उसकी बहन भंवरी देवी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिये प्रताडि़त करते थे। शादी के बाद से ही भंवरी देवी के साथ मारपीट की जाती थी। रविवार को दहेज लाने के लिये मेरी बहन के साथ मारपीट की गई। जिसको वह सहन नहीं कर पाई और उसकी मौत हो गई। अपनी इस बात को छिपाने के लिये ससुराल वालों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया और पुलिस को गुमराह करते हुए आत्महत्या का मामला दर्ज करवा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया। जबकि ऐसी कोई बात नहीं थी। मदनाराम ने सोमवार को पति मनोहर राम,ससुर मामराज व सापस विमला पर बहन की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 302 व 498 ए मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच स्वयं सीओ कर रहे है।


