
इस थाने के सिपाही की ट्रेन से कटने से हुई मौत





खुलासा न्यूज़ । बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में आज एक पुलिस की सिपाही का शव मिलने से सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार बीछवाल इंडस्ट्री एरिया से जामसर की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक सिपाही की लाश मिली बताया जा रहा है कि यह सिपाही लाइन पुलिस में कार्यरत था।
शव की शिनाख्त नितेश कुमार पुत्र महिपाल उम्र 37 साल के रुप हुई। मृतक झुंझुनू का निवासी था सामाजिक संगठन खिदमतगार खादिम सोसाईटी के सोएब ,जाकिर ,जुनेद खान और ताहिर और राजकुमार खड़गावत आदि कार्यकर्ता मौके पर पहुंच शव को पीबीएम मोर्चरी से में रखवाया ।वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



