राजस्थान में अफसर शाही की बदलेगी तस्वीर

राजस्थान में अफसर शाही की बदलेगी तस्वीर

राजस्थान में अफसर शाही की बदलेगी तस्वीर

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार का गठन हो चुका है। अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होना बाकी है। जल्द ही ये काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद ब्यूरोक्रेसी की भी तस्वीर बदल जाएगी। माना जा रहा है कि जिस मंत्री को जो विभाग मिलेगा उससे संबंधित अफसरों को लगाने में मंत्री की राय ली जा सकती है, ताकि दोनों में समन्वय से काम हो और टकराव की स्थिति नहीं बने। पिछली कांग्रेस के शासन में कई बार मंत्रियों और अफसरों के बीच टकराव की स्थिति बनी थी। इस कारण कई अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भी चले गए थे। खुद मुख्य सचिव सुधांश पंत का भी तत्कालीन जलदाय मंत्री महेश जोशी से विवाद हुआ था। इस कारण वे भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए। इसके पीछे ये तर्क और सोच : नए मंत्रियों की पसंद और सलाह से अफसरों को लगाने में यह सोच बताई जा रही है कि दोनों ही तालमेल से काम करेंगे। साथ ही कोई भी फैसले, नीति और योजना बनाने में मंत्री को भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |