बीकानेर: सीजन की सबसे सर्द रात, इतने डिग्री तक पहुंचा पारा, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर: सीजन की सबसे सर्द रात, इतने डिग्री तक पहुंचा पारा, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर: सीजन की सबसे सर्द रात, इतने डिग्री तक पहुंचा पारा, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर। गुरुवार सुबह की शुरआत भी एक बार फिर कोहरे के साथ हुई। घना कोहरा होने की वजह से सड़कों पर आवागमन कम ही नजर आया। शहर के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाया रहा। इससे पहले सीजन में बुधवार की रात सबसे ठंडी रही। जब तापमान 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर का तापमान बीते दो दिन से देश के मशहूर हिल स्टेशनों के तापमान से होड़ लगा रहा है। तराई के और कई हिल स्टेशनों को पीछे भी छोड़ दिया। यह हाल रात ही नहीं दिन के तापमान में भी देखने को मिला। बीकानेर का तापमान मसूरी और नैनीताल से कम रहा तो शिमला का तापमान भी बीकानेर के आसपास ही रहा। कोल्ड इंडेक्स में बीकानेर में रियल तापमान भले ही 4.2 डिग्री रहा मगर मौसम विभाग के (फील्स लाइक) वास्तव में महसूस किए जाने वाले इंडेक्स में तापमान दो डिग्री ही आंका गया। मौसम विभाग ने बुधवार को नया आंकड़ा जारी किया इससे अब आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के संकेत हैं लेकिन ठिठुरन और हाड़ कंपाने वाली सर्दी से फिर भी निजात नहीं मिलेगी। जो तापमान बढ़ेगा उसकी वजह भी प्रदेश में आठ जनवरी को आने वाला पश्चिमी विक्षोभ है। बादल छाएंगे। बीकानेर और ग्रामीण इलाकों में कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। आने वाले दिनों में तापमान तो बढ़ेगा लेकिन 5 जनवरी तक हलका या घना कोहरा रहेगा। तापमान अगर चार डिग्री के नीचे जाता है तो पाला पड़ेगा। 6 जनवरी से पारा बढ़ना शुरू होगा आवर विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाएंगे। इसलिए तापमान बढ़ेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |