ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध मादक पदार्थ ले जाते दो जने चढ़े पुलिस के हत्थे

ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध मादक पदार्थ ले जाते दो जने चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा जब्त किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रो में कार्रवाई करते हुए करीब 80 किलो डोडा जब्त किया है।

पांचू पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांचू क्षेत्र के ओरण भूमि जांगलू से कोलायत की और जाने वाली सड़क पर ट्रेक्टर टॉली को रोका। पुलिस ने वाहन में सवार दो लोगों से पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर वाहन को चैक किया। तलाशी के दौरान गाड़ी से करीब 40 किलो डोडा पोस्त छिलका मिला। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जांगलू के रहने वाले महेन्द्र सिंह, भंवर सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध डोडा और वाहन को जब्त किया हैं।

पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए 1 जनवरी की रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास 559 आडी पुली से गोरीसर के पास एक हरियाणा नम्बर की गाड़ी को रोका। पुलिस ने गाड़ी से तलाश ली तो गाड़ी में से करीब 40 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस कार्रवाई के दौरान ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने अवैध डोडा के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |