शिविरों में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

शिविरों में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा में जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड व विकास अधिकारी शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने डे नोडल के प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने एवं प्रगति की समुचित समीक्षा नहीं करने पर नाराजगी जताई । उन्होंने प्रत्येक शिविर में विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार में से एक को संबंधित क्षेत्र के अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अधिक से अधिक पात्र किसानों को पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करने? के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में गैस कनेक्शन से वंचित परिवारों के चिन्हीकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सर्वे करवाएं। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने आयुष्मान भारत बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड़, बीकानेर उपखंड अधिकारी पवन कुमार उपस्थित रहे तथा अन्य उपखंड व विकास अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |