जरूरतमंदों की मदद करेगा गरीब सेवा संस्थान





श्रीडूंगरगढ़। गरीब सेवा संस्थान की ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की अपील की सराहना करते हुए जरूरतमंदों को मदद का निर्णय लिया है। इसके लिये संस्थान के पदाधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर जारी कर आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने की बात कही है। संस्थान के मुखराम जाखड़ ने कहा कि कोई भूखा ना सोए तो हमें पूरी योग्यता और क्षमता दिखाने का अवसर है। संकट की घड़ी में धन और संसाधनों के किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे। राजस्थान लोकडाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और कोई भूखा न सोए खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई की चैन नहीं टूटे। इसके लिए जरूरतमद परिवार के साथ खड़े है,अगर किसी परिवार के पास राशन कि कमी हो तो गरीब सेवा संस्थान पूरी मदद करेगा। किसी को भूखा नहीं सोने देंगे। अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो नीचे दिये नंबरों पर संपर्क कर मदद की गुहार लगा सकता है।
मुखराम जाखड़ (राज पुलिस )9001535627
रामकिशन फोजी 7889614996
मदन सिध्द 8094136350
किशन जी शर्मा भादासर 9590616780

