संक्रमण फैला रहे है समाजसेवी,वाहीवाही ही होड़

संक्रमण फैला रहे है समाजसेवी,वाहीवाही ही होड़

बीकानेर। एक ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये बार बार सैनेटाइज करने व मुंह पर मास्क बांधने की सलाह दे रही है। ताकि संक्रमित होने से बचाव हो सके। लेकिन तथाकथित समाजसेवी प्रशासन व शहर में अपनी वाहीवाही लूटने के लिये बिना मास्क पहने ही भोजन वितरण करने जैसा काम कर रहे है। ऐसा कर वे जिला प्रशासन व राज्य सरकार की नजर में झूठी वाह वाह लूटने की होड़ कर रहे है। मजे की बात तो ये है कि जिस स्थान पर खाने बनाकर पैक किया जा रहा है। वहां भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। हालात ये है कि खाना बनाने वालों ने भी मास्क नहीं पहन रखा है। इतना ही नहीं जो खाने के पैकेट बांटे रहे है,उन्होंने ने भी सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में कोरोना के संक्रमण के बचाव की बात करते करते कही दूसरी बीमारियों से ग्रसित न कर दें।
महज दिखावा,नियम कायदों से परे
मंजर ये है कि जो संस्था इस कार्य को कर रही है। वो पूर्व में भी विवादों के घेरे में आ चुकी है। जिसके कई ऑडियो वायरल हो चुके है। अब इस संकट के समय जहां सरकार के समाजसेवी मददगार बन रहे है,वहां यह संस्था अपनी धूमिल छवि को सुधारने के लिये नियम कायदों को ताक में रखकर काम कर रही है। संस्था के पदाधिकारियों ने न तो किसी संक्रमण से ग्रसित होने से बचने के लिये हाथ में गलब्स और मुंह पर मास्क लगा रखे है। जो इस खाने को बना रहे है या पैकिंग कर रहे है। उनके भी सुरक्षा के कोई प्रावधान नहीं कर रखे है। खाने की गुणवता की जांच भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं करवाई गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |