
मौसम विभाग रोड पर कार से पिस्टल और कारतूस बरामद, बुजुर्ग को किया गिरफ्तार






मौसम विभाग रोड पर कार से पिस्टल और कारतूस बरामद, बुजुर्ग को किया गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। शहर के मौसम विभाग रोड पर मंगलवार रात पुलिस ने एक कार सवार बुजुर्ग से पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए। शुरुआती पूछताछ में बुजुर्ग ने ये पिस्तौल किसी युवक से खरीदना बताया है। पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बुजुर्ग सुरक्षा की दृष्टि से इसे अपने साथ लेकर चल रहा था। हेड कॉन्स्टेबल हरजिंद्र सिंह मंगलवार रात मौसम विभाग रोड पर जांच कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार राजकुमार पुत्र बुधराम आता नजर आया। पुलिस ने उसे जांच के लिए रुकवाया। तलाशी में उसके पास 32 बोर का एक रिवॉल्वर और 6 कारतूस मिले। पुलिस ने बताया कि वह बुजुर्ग है और शाम के समय सुरक्षा की दृष्टि से अपने साथ रिवॉल्वर लेकर चल रहा था। उसने बताया का कि उसने कुछ दिन पहले यह रिवॉल्वर एक परिचित युवक से खरीदा था। बुजुर्ग ने बताया कि उसे रात के समय मौसम विभाग रोड पर जाना था। ऐसे में उसने अपने साथ रिवॉल्वर और कारतूस रख लिए। उसने बताया कि वह हनुमानगढ़ जिले के गांव पक्का सहारणा इलाके के गांव तीस एमएमके का रहने वाला है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मलकीतसिंह ने बताया कि हालांकि शुरुआती तौर पर बुजुर्ग सुरक्षा के लिए रिवॉल्वर रखने की बात कह रहा है। बुजुर्ग से पूछताछ की जा रही है।


