Gold Silver

ठंड से कांपा राजस्थान, आईएमडी ने 4 जनवरी तक जारी किया अलर्ट

ठंड से कांपा राजस्थान, आईएमडी ने 4 जनवरी तक जारी किया अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। रात को न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही दिन में अधिकतम तापमान कम दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर में कोल्ड डे घोषित किया गया। बुधवार को भी कोल्ड डे रहेगा। वहीं, राजधानी में कोहरा छाया रहा। बुधवार को अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन रहेगा। आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश भागों में घने से अति घना कोहरा छाएगा। इस दौरान अधिकतम तापमान औसत से तीन से सात डिग्री तक नीचे दर्ज किया जाएगा। उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में चार जनवरी तक शीतदिन रहेगा। वहीं बात करें बीकानेर की तो यहां भी सुबह कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से सड़क पर गाड़ियों का आवागमन भी काम ही नजर आ रहा है।

Join Whatsapp 26