सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज ने मचाई खलबली

सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज ने मचाई खलबली

अब आवश्यक सामान बेचने वाला मैसेज कर रहा है गुमराह
बीकानेर। एक ओर पूरा प्रदेश व जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास में लगा है। वहीं दूसरी ओर आमजन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। सरकारी हिदायतें मानने की बजाय सोमवार को भी लोग बिना मास्क सड़कों पर घूमते दिखे। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी अफवाह वाले मैसेजों की भरमार है। सोमवार शाम को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक मैसेज ने आमजन व व्यवसायियों को खासा गुमराह किया। जिसके चलते जिले के आलाधिकारियों व मीडियोकर्मियों के मोबाइल बजते नजर आएं। इनसे एक ही सवाल किया जा रहा था कि क्या आवश्यक सामान की दुकानें भी अब चार घंटे खुलेगी।
जिला कलक्टर ने किया इंकार
उधर जब हमारे संवाददाता ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से बातचीत की तो उन्होंने ऐसे किसी प्रकार के आदेश की मनाही की। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कहते हुए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को ही पुख्ता मानने की अपील भी आमजन से की।
ये है फर्जी वायरल मैसेज
आमसूचना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 31 मार्च तक लोकडॉउन की घोषणा के बारे में विशेष निर्णय लिए है। उसमें आवश्यक वस्तुओं के व्यापार के अलावा समस्त व्यापार 31 मार्च तक पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए एवमं किराणा व्यापार (अल्टरनेट डे) यानी एक दिन छोड़ कर एक दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 तक 4 घंटे खोलने के निर्देश दिए। इसमे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को 4 -4 घंटे खाद्य जीन्स का व्यापार कर सकेंगे उपभोगताओं को खाद्य सामग्री दे सकेंगे उसमे भी ज्यादा भीड़ इक_ा न करे विशेष हिदायद दी है। दूध विक्रेताओं सिर्फ सुबह 5 बजे से 11 बजे तक ही दूध वितरण करेंगे। सब्जी विक्रेता सुबह मुख्य सब्जी मंडी में भी एक दिन छोड़ कर एक दिन सुबह 5 से लेकर 11 बजे तक थोक सब्जी खरीद कर लारी द्वारा चलते फिरते हर मोहल्लों में सब्जी वितरण करेंगे कोई भी एक जगह रुक कर या भीड़ इक_ी कर सब्जी का वितरण नही करेगा ।
सभी हेयर कटिंग सेलून को स्थाई रूप से 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए है क्योकि वहाँ कोरोना से संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना है। मेडिकल शॉप व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे अन्य सभी व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रहंगे।*

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |