
बीकानेर: जमीन पर किया कब्जा,धारदार हथियारों से किए वार






बीकानेर: जमीन पर किया कब्जा,धारदार हथियारों से किए वार
बीकानेर। धारदार हथियारों से मारपीट करने और जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में कुंडा निवासी हरिसिंह पुत्र भंवर सिंहने हनुमान सिंह पुत्र गिरधारी सिंह, रणजीत सिंह पुत्र गिरधारी सिंह,जसवीर पुत्र मानसिंह,भाग पुत्र मानसिंह,भवानी पुत्र मानसिंह,प्रताप सिंह पुत्र गिरधारी,बलदेव सिंह पुत्र गिरधारी सिंह,महेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप निवासी राजासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कुंडा में 29 दिसम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी जमीन में घुसे और अभद्रता करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से वार किए ओर गाली गलौच करते हुए धमकी दी। प्राथी ने बताया कि आरोपियों ने उसके जमीन पर जबदरस्ती कब्जा किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


