
राजस्थान में बड़ा हादसा, अजमेर में दरगाह के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिरी, रेस्क्यू में जुटे अधिकारी







राजस्थान के अजमेर में आज एक बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा अजमेर दरगाह क्षेत्र में हुआ. जहां तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया है. इस हादमें में 5 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
अजमेर स्थित दरगाह शरीफ के पास हुआ. दरगाह निर्माण कार्य के दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग के अचानक गिर जाने से कई लोगों के दब जाने का मामला समाने आया है. वहीं प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
अजमेर स्थित दरगाह शरीफ के पास हुआ हादसा
अजमेर दरगाह क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी सहित बचाव टीम पहुंची, बिल्डिंग के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है. रेस्क्यू टीम की ओर से बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, इस 3 मंजिला मकान को लेकर दो भाईयों में विवाद चल रहा था. जिस वजह से काफी समय से इसमें कोई नहीं रह रहा था. ऐसे में प्रशासन की तरफ से मकान की जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया.
दरगाह क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कलेक्टर- एसपी से बात कर फौरन राहत कार्य में तेजी लाने और इस घटना पर नजर रखने की बात कही. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दिल्ली दौरे पर है ,हादसे वाला स्थान देवनानी के निर्वाचन क्षेत्र में से आता है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बचाव काम में तेजी करने के निर्देश दिए.
अजमेर में 3 मंजिला बिल्डिंग के गिरने से हड़कंप मचने के बाद जांट में पाया गया कि यह बिल्डिंग कई सालों से बंद पड़ी हुई थी क्यों कि यह विवादित बिल्डिंग थी.


