
सरपंच प्रतिनिधि ने कहा मुझे नहीं है कोरोना





बीकानेर। कोरोना संक्रमण से ज्यादा अफवाहों ने आमजन में भय का वातावरण पैदा कर दिया है। सरकार व प्रशासन बार बार कोरोना से बचाव की बात कर अफवाहों से परे रहने की अपील कर रहा है। उसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। जिसके चलते सामरदा के सरपंच प्रतिनिधि मो फारूक कासमी ने एक अपील जारी कर अपने गांव के लोगों से कहा कि वे और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। बल्कि सुरक्षित है। मेरे परिवार के बारे में फै लाई जा रही अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अवगत कराया कि मैं भी सऊदी अरब में मक्का-मदीना में उमराह हज करके वतन लौटा हूं। मेरे स्वास्थ्य की जांच वहां फ्लाइट रवाना होने से पूर्व जद्दा एयरपोर्ट,उसके बाद इन्दिरा गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद चैकअप एवं स्क्रीनिंग बड़े डॉक्टरों द्वारा की गयी। उसके बाद घर आने पर मैने भारतीय नागरिक होने के नाते खाजूवाला के चिकित्सा प्रभारी से भी वार्तालाप कर टीम से स्वास्थ्य जांच करवाई। सब कुछ सही है। लेकिन गलत अफवाह फैलाकर क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल बनाया जा रहा है एवं मैं भी लोगों के ईस गलत अफवाह को लेकर लगातार फोन आने पर परेशान हूं। मैं बिल्कुल एकदम स्वस्थ हूं। घर पर होम आईसोलेशन में हूं एवं पूरा ऐतिहायत के साथ आराम कर रहा हूं मैं लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में हूं।

