
तय मूल्य से ज्यादा कीमत में बेच रहे थे मास्क,मारा छापा





बीकानेर। हैंड सेनिटाइजर व मास्क के अवैध भंडारण,अंकित मूल्य से अधिक पर विक्रय व बिना एमआरपी के मास्क विक्रय की शिकायत के चलते सहायक औषधि नियंत्रक की टीम ने सोमवार को तीन दुकानों पर छापे मारे। आकस्मिक जांच के दौरान मुक्ता प्रसाद स्थित रियल प्राईस फ ॉर्मा,मॉ क ामाख्या मेडिकल एवं जनरल स्टोर व रामपुरा बस्ती स्थित जय कंचन मेडिकल एवं जनरल स्टोर पर मूल्य से ज्यादा रूपये में मास्क बेचना पाया गया। सहायक औषधि नियंत्रक सतीश चन्द्र मुटरेजा ने बताया कि रियल प्राईस फॉर्मा और मॉ क ामाख्या मेडिकल पर 20 रूपये में मास्क बेच जा रहे थे। एवं जनरल स्टोर व रामपुरा बस्ती स्थित जय कंचन मेडिकल एवं जनरल स्टोर तीस रूपये में टू प्लाई मास्क का विक्रय कि या जा रहा था। टीम में शेखर चन्द्र चौधरी,लोकेश सिंह,जितेन्द्र कुमार बोथरा,विनोद जुनेजा शामिल रहे।

