
बीकानेर: फोन पर जान से मारने की दी धमकी, तोड़ी बाइक






बीकानेर: फोन पर जान से मारने की दी धमकी, तोड़ी बाइक
बीकानेर। फोन पर जान से मारने की धमकी देने एवं घर के आगे खड़ी बाइक को तोड़ने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है। गंगाशहर रोड एसबीआई बैंक के पीछे सुथारों का मोहल्ला निवासी अरुण सिंह पुत्र करणी सिंह राजपूत ने बताया कि 27 दिसंबर की रात को उसके व उसके दोस्त के मोबाइल पर फोन करके उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 28 दिसंबर को करीब साढ़े दस बजे बंटी, इरफान, असलम, शौफिन उर्फ कालू व दो अन्य लोग हथियारों से लैस होकर घर आए। आरोपियों ने घर के आगे खड़ी बाइक में तोडफ़ोड़ की। यह सारी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उसके बाद बाद गायों के बाड़े गोगागेट पशु चिकित्सालय के पीछे आकर दीवार व गेट को तोड़ने लगे। फिर सभी लोग बाड़े की दीवार कूदकर अंदर आए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि वहां से भागकर हम लोगों ने बाड़े में बने कमरे में छिपकर जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉडों से मारकर कमरे का गेट भीतोड़ दिया।


