
मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देंगे शिक्षक





बीकानेर।कोरोना वायरस से निपटने व निर्धनों की मदद करने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से जुड़े शिक्षक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि संगठन की प्रान्तीय कार्यकारिणी की स्थायी समिति के निर्देशानुसार प्रदेश के एक लाख चौतीस हजार पांच सौ छत्तीस शिक्षक सदस्य सम्पूर्ण मानवता के लिए चुनौती बनी इस महामारी पर आपके साथ खड़े है।प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि भारत सरकार एवम राजस्थान सरकार इस महामारी से निपटने बखूबी अपना दायित्व निभा रही है। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में लोककल्याण एवम सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रदेश में लॉक-डाउन का फैसला लेकर एक अच्छे शासक की भूमिका निभाई है।ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक व एक शिक्षक के रूप में संगठन का प्रत्येक सदस्य अपनी भूमिका निभाने को लेकर सजग हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिक्षक भी अपनी भूमिका निभाने प्रतिबद्ध है।अतः राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सथाई समिति के निर्णय व प्रान्तीय* कार्यकारिणी के निर्देशानुसार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्य शिक्षक भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर इस यज्ञ में अपनी आहुति देंगे।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र भेज कर इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान करने विनम्र आग्रह किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |