
बीकानेर: इस जगह अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी ट्रेन से टकराई





बीकानेर: इस जगह अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी ट्रेन से टकराई
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शीतलनगर गांव के पास शनिवार रात को एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर से ट्रेन से टकरा गई। जानकारी के अनुसार कितासर निवासी भागीरथ धतरवाल पिकअप गाड़ी से अपने खेत जा रहा था। रास्ते के बराबर ट्रेन की पटरियां भी है और एक ट्रेन भी गुजर रही थी। इस दौरान शीतलनगर व बिग्गाबास रामसरा के बीच रास्ते में पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ट्रेन से जाकर टकरा गई। हादसे में पिकअप चालक भागीरथ चोटिल हो गया और पिकअप भी पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बीकानेर से रतनगढ़ की तरफ जा रही ट्रेन भी रुक गई। चोटिल भागीरथ को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |