
जयपुर रोड की होटलों और ढाबों में छलकेंगे जाम, पुलिस की सख्ती कितनी आएगी काम?





जयपुर रोड की होटलों और ढाबों में छलकेंगे जाम, पुलिस की सख्ती कितनी आएगी काम?
खुलासा न्यूज़ बीकानेर। शहर में नए साल के जश्न को लेकर जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर होटलों की ओर से पैकेज की व्यवस्था की गई है। इन पैकेजों में शराब को भी शामिल किया गया। एक ओर जहां नए साल पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हाइवे और प्रमुख चौराहों पर पुलिस की टीमें गश्त करेंगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस के लिए होटलों और ढाबों में होने वाली बिना परमिशन की पार्टियों को रोकना बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि हर साल इन पर कार्रवाही की बात तो होती है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। हर साल पुलिस की ओर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो का चालान कर बस इतिश्री कर दी जाती है। जबकि 31 दिसंबर की रात जयपुर रोड पर अधिकांश होटलों और ढाबों पर शराब परोसी जाती है। पुलिस और आबकारी विभाग अगर इन जगहों पर कार्रवाही कर दे तो जरूर इस पर लगाम कसी जा सकती है। क्योंकि जयपुर रोड पर ऐसे कई ढाबें है जहां पर खुले में शराब परोसी जाती है, लेकिन इन जगहों पर कोई कार्रवाही नहीं होती है। जबकि कई बार रात को इन पार्टियों में अक्सर झगडे की सूचनाएं भी मिलती है। लेकिन पुलिस पहले ही इन जगहों पर एक्शन ले ले तो इन चीजों को रोका जा सकता है। खैर आज रात को देखना होगा की पुलिस इन अवैध पार्टियों पर कार्रवाही करेगी या फिर चालान काटने में ही व्यस्त रहेगी। इसके अलावा इस बार आबकारी विभाग ने सख्त कदम जरूर उठाया है। विभाग की ओर से इस दिन छोटे आयोजन में शराब पार्टी के लिए लाइसेंस की फीस छह गुणा बढ़ाकर 12 हजार रुपए की है। धोरों के टेंट से लेकर रिसोर्ट, फार्म हाउस और छोटे होटल-ढाबों में होने वाले नववर्ष जश्न में शराब के लिए लाइसेंस के लिए पिछले साल तक दो हजार रुपए ही फीस लगती थी। मामूली फीस होने के चलते शराब पार्टियां ज्यादा होती थी। साथ ही घरों और निजी भवनों में भी सामूहिक रूप से शराब पार्टी लोग करते थे। लेकिन देखना अब यही होगा की इसके लिए कितने पार्टी संचालक लाइसेंस लेंगे और कितने नहीं लेंगे जिन पर विभाग की ओर से कार्रवाही की जाएगी।


