
बीकानेर जिले के इस गांव की बेटी ने फहराया परचम, राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में चयन






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे के जसरासर की कंचन बिश्नोई का राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता से पूर्व आयोजित चयन परीक्षण दो दिन तक राउमावि 39 एच बुर्जवाला श्रीगंगानगर में आयोजित हुआ। जिसमें बाबा छोटूनाथ राउमावि जसरासर की छात्रा कंचन बिश्नोई कक्षा 12वीं का 44 किलोभार वर्ग का चयन 67वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हुआ। ये प्रतियोगिता आगामी कार्यालय आदेशानुसार गंगानगर में होगी। स्कूल की छात्रा का चयन होने पर प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण कुमार बिश्नोई ने छात्रा का आभार व्यक्त किया। कंचन के चयन होने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


