
मैं देश का दुश्मन………,देखे कौन है यह शख्स,देखे विडियो





बीकानेर। मैं देश का दुश्मन हूं,मैं घर नहीं बैठूंगा। मैं समाज का दुश्मन हूं मैं बिना काम के बाहर घुमंगा…। कुछ ऐसे ही श्लोगन लिखे आज पूरे शहर देखे गये जो चर्चा का विषय बने हुए है। आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा कि आखिर ऐसे श्लोगन लिये कौन बाजार में घुम रहे है। जी नहीं कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पुलिस का यह सराहनीय प्रयास आमजन के लिये किया जा रहा है। जो लोग बिना किसी कार्य बाजारों जायजा लेने के लिये घूम रहे है। उनको रोककर पुलिस इस तरह के श्लोगन लिखे पोस्टर के साथ उस शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है। ताकि इस प्रकार से आमजन को कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिये समझाइश की जा सके। आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण पूरे देश व राज्य में न फैले इसके लिये सरकार की ओर से खासे जतन किये जा रहे है। उसके बाद भी शहरवासी अनावश्यक रूप से अपने वाहनों पर शहर का जायजा लेने सुबह से ही निकल पड़े है। हालांकि पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने बिना मास्क वाले लोगों को रोककर समझाईश भी की। उसके बाद भी लोगों में जागृति नहीं आ रही है। आखिरकार पुलिस ने नवाचार करते हुए मैं देश का दुश्मन हूं,मैं घर नहीं बैठूंगा। मैं समाज का दुश्मन हूं मैं बिना काम के बाहर घुमंगा…। के पोस्टर बनवा कर ऐसे लोगों के साथ फोटो खेचनी शुरू कर दी। ताकि उन्हें कुछ शर्म आए और वे सरकारी ऐतिहात को अमल करें।
https://youtu.be/ycNXgO41jBs
सैल्यूट पुलिस…!
कोरोना को लेकर रविवार को पूरे देश में जनता कफ्र्यू लगाया गया। जिसमें बीकानेर के लोगों भी जमकर सरकारों का सहयोग किया। लेकिन अपनी छवि को लेकर हमेशा ही विवादों में रहने वाली पुलिस ने इस दफा जो काम किया। उसकी सराहना करना भी जरूरी हो जाता है। कुछ जगहों पर मजबूरन पुलिस को सख्ताई दिखानी पड़ी। जब इसकी सच्चाई खुलासा ने जानी तो सामने आया कि पुलिस ने उन लोगों को ही सख्ताई का शिकार बनाया। जो बार बार उस रोड़ पर बंद का जायजा लेने जा रहे थे। लेकिन पुलिसकर्मी,सीआरसीएफ के जवान,होमगार्ड सहित इस व्यवस्था में लगे आलाधिकारियों ने जिस बखूबी से अपना कर्तव्य निभाया है। वाक्ये वो काबिले तारीफ है।

