पूरे प्रदेश में लगा कफ्र्यू, किसी भी तरह की नहीं दी जायेगी रियायत

पूरे प्रदेश में लगा कफ्र्यू, किसी भी तरह की नहीं दी जायेगी रियायत

चंडीगढ़।कोरोनावायरस संक्रमण के 31 मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पूरे राज्य में 31 मार्च तक कफ्र्यू लागू कर दिया। अमरिंदर ने कहा कि कफ्र्यू में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। अगर किसी को बेहद जरूरी होगा तो उसे वाजिब कारण बताने पर तय समय के लिए ही रियायत दी जाएगी। कफ्र्यू के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।
संक्रमण की रोक के लिए राज्य में धारा 144 लगाई गई थी और फिर लॉकडाउन कर दिया था। लेकिन, इसका असर दिखाई नहीं दिया और नए केस सामने आ रहे हैं। इसके बाद सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। पंजाब में कफ्र्यू लगने से साढ़े तीन घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की थी।

राजस्थान सरकार भी लगा सकती है कफ्र्यू
राजस्थान में भी आम जन लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना नहीं कर रही है और ना ही गंभीरता से ले रहे है इसको देखते हुए शाम तक हो सकता है सरकार भी कफ्र्यू जैसे कड़े कदम उठा सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |