
लॉकडाउन के आदेशों की परकोटे के अंदर नहीं हो रही पालना





बीकानेर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू पूर्ण रूप से सफल रहा लेकिन उसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा भी इस महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का आदेश 31 मार्च तक निकाला गया है। लेकिन अंदरूनी शहर मैं इसकी पूर्ण रूप से अनदेखी हो रही है लगभग सभी दुकानें खुली हैं लोग चौक और अलग अलग जगहों पर एकत्रित है। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में पूरी तरह से लॉक डाउन को लेकर मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के आदेशों की जमकर धज्जियां उड रही है। शहर के परकोटे के अंदर थ्री व्हीलर व बजरी से टैक्ट्रर बेधड़क चल रहे है इन पर कोई पाबंदी नहीं है। वही कोतवाली क्षेत्र के शहर के पाटों पर लोगों का झुड बैठा है जबकि मुख्यमंत्री ने धारा 144 के तहत 5 व्यक्ति ही एक साथ बैठ सकते है। वही मोटरसाइकिल पर दो तीन लोग सवार होकर जा रहे है और टैक्सी चालक भी किसी का आदेश मानने को तैयार नहीं है। कोतवाली क्षेत्र के मोहता सराय व बड़ा बाजार क्षेत्र में कुछ दुकान आवश्यक सेवाएं के अलावा भी खुली है और भारी वाहन व अन्य वाहन चल रहे है। वहीं शहर के कई फैक्ट्रीय बाहर से बंद है जबकि अंदर से खुला हुआ और कर्मचारी कार्य कर रहे है। कुछ आफिस भी इसी तरह से कार्य कर रहे है। गोपेश्वर बस्ती में पापड़ फैक्टी मालिक ने सुबह कार्य करना शुरु कर दिया था बाद में शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर उसको बंद करवाया तथा सख्त हिदायत दी कि 31 मार्च तक फैक्टी का संचालन नहीं करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। शहर के लोग इस भयंकर महामारी को हल्के में ले रहे है ।

