
मंत्रिमंडल विस्तार,गोदारा के बाद सारस्वत भी जयपुर रवाना






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आज प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा कार्यालय से लेकर राजभवन तक तैयारियां अपने-अपने स्तर पर की जा रही है। बीकानेर से लगातार मंत्रियों के नामों को लेकर संस्पेश कायम है। हर कोई यह जानकारी जुटाने में लगा है कि आखिर कौन सा विधायक जयपुर रवाना हो गया है या फिर जयपुर पहुंच गया है। ऐसे में जानकारी सामने आयी है कि बीकानेर से लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा और श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत दोनो की जयपुर के लिए निकल गए है। सूचना तो यह है कि तारांचद अभी कुछ देर पहले ही जयपुर के लिए रवाना हुए है। वहीं सुमित गोदारा जयपुर पहुंच गए है ऐसे में माना जा रहा है कि बीकानेर से ये विधायक मंत्री बन सकते है लेकिन ये कहना फिलहाल इसलिए भी जल्दबाजी हो सकता है क्योंंकि बीजेपी लगातार अपने निर्णय से चौंकाती रहीं हैं।


