[t4b-ticker]

इन चार लोगों के गांव में आने से मचा हडकंप

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में चार ग्रामीण अलग अलग बाहर से गांव में आये है जिसको लेकर गांवों वालों में दहशत का माहौल बन गया। जब इसकी सूचना चिकित्सकों को मिली तो चिकित्सको ने तुरंत चारों लोगों को घर में रहने की हिदायत दी कि आप लोगों किसी भी ग्रामीण से अगले 14 दिनों तक नहीं मिलने के आदेश दिया है। चार युवक महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली व गुजरात से आये है। चिकित्सा प्रभारी देवसिष सिंह शेखावत ने बताया कि महाजन गांव के आस पास ग्रामीणों में डॉक्टरों की टीम को भेजकर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है।

Join Whatsapp