पुलिस की तीन टीमों ने 25 ठिकानों पर दी दबिश, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की तीन टीमों ने 25 ठिकानों पर दी दबिश, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

आपराधिक तत्वों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शहर की चूरू कोतवाली पुलिस की तीन टीमों के 15 पुलिस जवानों ने कोतवाली थाना इलाके के अपराधियों के 25 ठिकानों पर रेड मारकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चूरू निवासी इरफान, महेंद्र, समीर, वसीम अकरम उर्फ गांगुली को गिरफ्तार किया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिसमें असामाजिक और आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने शुक्रवार को भी कई टीम बनाई हैं, जो शहर में जगह जगह कार्रवाई करेगी। थानाधिकारी ने बताया यह विशेष अभियान 29 दिसंबर तक चलेगा। जिसके तहत आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |