4 से होगी राज्य स्तरीय पुष्करणा क्रिकेट प्रतियोगिता,ट्रॉफी का हुआ अनावरण

4 से होगी राज्य स्तरीय पुष्करणा क्रिकेट प्रतियोगिता,ट्रॉफी का हुआ अनावरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर।
पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति के तत्वाधान में चौथा राज्य स्तरीय पुष्करणा चेलेंज क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 4 जनवरी से 13 जनवरी तक स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर आज विजेता और उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंडित महेंद्र व्यास,भाजपा नेता गोकुल जोशी,कांग्रेसी नेता आनंद जोशी,पार्षद दुर्गादास छंगाणी, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित,कन्हैया लाल कल्ला समाजसेवी, पुखराज भदानी, आशीष ओझा, बलदेव देराश्री,जैकी देराश्री,लाल जी,राकेश देरासर, जितेंद्र ओझा और समस्त आयोजन करता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजनकर्ता पुखराज भादाणी ने बताया कि पुष्करणा चेलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर से कुल 16 टीम में भाग लेगी। उद्घाटन के दौरान प्रथम दिन एक मैच खेला जाएगा। अगले दिन से प्रतिदिन दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। विजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार व टॉफी दी जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |