कोरोना के आंकड़े बढऩे लगे,सावधानी हटी दुर्घटना घटी,प्रदेश में मिले 6 मामले

कोरोना के आंकड़े बढऩे लगे,सावधानी हटी दुर्घटना घटी,प्रदेश में मिले 6 मामले

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देशभर में 24 घंटे में 797 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 798 मरीज ठीक हुए और 5 की मौत हुई है। 7 महीने बाद कोरोना के इतने मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 19 मई 2023 को 865 केस रिपोर्ट हुए थे। देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 4091 हो गई है। यानी इन मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इनमें से केरल में सबसे ज्यादा 2522, कर्नाटक में 568 और महाराष्ट्र में 369 संक्रमित हैं।
वहीं, कोरोना के नए 1 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 हो गई है। रिपोट्र्स के मुताबिक इनमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं और हॉस्पिटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
वहीं प्रदेश में भी कोरोना धीरे-धीरे बढऩे लगा है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 6 पॉजीटिव मिले है। वहीं अब कुल 37 एक्टिव मामले है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लगातार सावधानी और सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |