आखिर वहीं हुआ जिसकी थी कई दिनों से चर्चा,जेडीयू में बदलाव

आखिर वहीं हुआ जिसकी थी कई दिनों से चर्चा,जेडीयू में बदलाव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। अब नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नया अध्यक्ष बनना तय है। इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। दूसरी बार होगा जब पार्टी की कमान नीतीश कुमार के हाथ में होगी। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव दसई चौधरी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में विजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार का नाम पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए रखा। जिसका कार्यकारिणी मीटिंग में शामिल सभी नेताओं ने समर्थन किया। जिसपर सीएम ने कहा कि आपलोगों का जब आग्रह है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। ललन सिंह ने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा- मैं बहुत समय तक पार्टी अध्यक्ष रह चुका हूं। मुझे चुनाव लडऩा है, पार्टी में दूसरे काम भी करने हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |