अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। जानकारी के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा से पर्दा हटाएंगे, फिर उनकी आंखों में काजल लगाएंगे। इसके बाद आईने में उनका चेहरा दिखाएंगे। यह प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान निभाई जाने वाली एक रस्म है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मोदी अयोध्या आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम बदला गया है। श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले 27 दिसंबर को अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम किया गया था। 30 दिसंबर को मोदी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर रोड शो करेंगे। इससे पहले मंदिर ट्रस्ट रामलला की बन रही 3 मूर्तियों में से एक का चयन कर लेगा। 29 दिसंबर को मूर्ति का चयन हो जाएगा। रामलला की इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |