लोक परिवहन बस और वैन की टक्कर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

लोक परिवहन बस और वैन की टक्कर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र में भरपालसर फांटा के पास गुरुवार को लोक परिवहन बस और वैन में भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन में सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में रखे बच्चों के खिलौने सड़क पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलने पर राजलदेसर पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां उसने घटना की जानकारी ली। मृतक के शव को रतनगढ़ के जालान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे में मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से जयपुर निवासी सुरेश प्रजापत के रूप में हुई है। सुरेश प्रजापत वैन लेकर राजलदेसर से रतनगढ़ की ओर आ रहा था। बस राजलदेसर की ओर जा रही थी। एनएच-11 पर भरपालसर फांटा के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। राजलदेसर पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मृतक के शव को रतनगढ़ अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |