चोरी व चोरी का माल खरीदने वाले दो जनों को पुलिस ने पकड़ा

चोरी व चोरी का माल खरीदने वाले दो जनों को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में पिछले काफी दिनों से बंद घरों में चोरी
की घटनाएं हो रही थी। पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए इन चोरियों करने वाले
आरोपी कानाराम पुत्र लालाराम निवासी वार्ड 4 मालानी बास नोखा को पुलिस ने
केन्दिय कारागार से प्रोडक्श वारंट गिरफ्तार किया। पुलिस ने कानाराम  से
पहले ही सोने-चांदी के सामान बरामद कर चुके है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर
माल किस- किस को बेचा के बारे में पूछताछ की कानाराम ने पुलिस को बताया
कि उसने राजेन्द्र सोनी उर्फ राजू सुनार पुत्र नारायण सोनी रोड़ा गांव को
कम दामों में बेचना बताया। इस पुलिस ने राजेन्द्र सोनी को बाद पूछताछ
गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 457, 380, 411 तहत मामला दर्ज कर उससे माल
बरामद किया है। आरोपी कानाराम ने पूछताछ में बताया कि अपने साथी भुरजी
कुम्हार के लड़के मगवानाराम द्वारा रैकी करवाकर वारदात को अंजाम देते थे।
तथा अपने दूसरे साथी की थ्री व्हीलर टैक्सी में अन्य साथी को साथ ले जाकर
नोखा में बड़ी चोरियों की वारदात को बड़ी ही आसानी से अंजाम देते थे।
आरोपी कानाराम एवं उसके  साथी बदमाश व नशेड़ी एवं नकबजन है। पुलिस ने
बताया कि पूछताछ में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |