राजस्थान में सर्दी को लेकर आई ये खबर,रहें सावधान

राजस्थान में सर्दी को लेकर आई ये खबर,रहें सावधान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में आज भी कई जिलों में घना कोहरा रहा। इस कारण बीकानेर, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़ में विजिबिलिटी 150 मीटर से कम रही। उत्तरी राजस्थान में कोहरे और सर्द हवाओं के कारण कोल्ड-डे की शुरुआत हो गई। गंगानगर, हनुमानगढ़ में बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से भी कम रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में रह सकता है।
हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर और झुंझुनूं के एरिया में कल भी कोहरा छाया रहेगा। हालांकि कल कोहरे का प्रभाव कम हो जाएगा। 30 दिसंबर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने के साथ मौसम में बदलाव आएगा। कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 30 से 1 जनवरी तक बादल छाने के साथ बारिश की गतिविधियां होंगी। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर लागतार फ्लाइट डायवर्जन का सिलसिला जारी है। गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने की वजह से इंडिगो की फ्लाइट 6श्व – 5225 को जयपुर डायवर्ट किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |