विधायक व्यास ने आमजन की समस्याएं निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक व्यास ने आमजन की समस्याएं निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर चर्चा की और कहा कि इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक व्यास ने इनके लिए नगर निगम आयुक्त, न्यास सचिव, जलदाय और पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए। पार्षद सुधा आचार्य और स्थानीय नागरिकों ने विधायक व्यास को कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क एवं सीवर लाइन, पार्कों के सौंदर्यकरण से जुड़ी समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यहां चरणबद्ध तरीके से कार्य करवाए जाएंगे। केंद्र व राज्य सरकार से विभिन्न मदों से राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। साथ ही विधायक निधि भी आवश्यकता के अनुसार जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलोनी क्षेत्र के पार्कों को विकसित करने के लिए स्थानीय स्तर नागरिक भी रुचि दिखाएं। इसमें सरकार स्तर से भी संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। इस दौरान पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, निखलेश हर्ष रामशंकर रंगा, अनिल हर्ष, सत्य नारायण व्यास आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |