इन तीन कारणों के चलते नहीं मिल रहा मंत्रिमंडल विस्तार का सिग्नल!

इन तीन कारणों के चलते नहीं मिल रहा मंत्रिमंडल विस्तार का सिग्नल!

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल विस्तार में अभी और भी समय लग सकता है। पहले संभावना जताई जा रही थी कि बुधवार या गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा, लेकिन जानकारी के अनुसार बात वीकेंड तक टल सकती है। अब शुक्रवार या शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है। उधर, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन अलर्ट मोड पर है। किसी भी समय सरकार से सूचना आने पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। हालांकि प्रोटोकॉल के अनुसार सरकार को कम से कम 24 घंटे पहले राजभवन को सूचित करना होगा, ताकि शपथ ग्रहण के कार्ड छपवाए जा सकें और उन्हें वितरित किया जा सके।

 

इन तीन कारणों के चलते नहीं मिल रहा मंत्रिमंडल विस्तार का सिग्नल?

– पहले बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार की प्रबल संभावना जताई गई थी, लेकिन पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के चलते विस्तार नहीं हो सका।

– ज्योतिषी के अनुसार पूर्णिमा के अगले दिन प्रतिपदा (पड़वा) तिथि आती है। इस दिन कोई भी शुभ काम करने से बचा जाता है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि संभवत यह भी एक कारण रहा होगा, जिसके चलते बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार टाला गया।

– मंत्रिमंडल में देरी को लेकर सियासी चर्चाएं भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल नामों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। इसके कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है। हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे के बाद माना जा रहा था कि केंद्रीय नेतृत्व से नामों को हरी झंडी मिल गई है, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि वसुंधरा गुट के कितने लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए और वो चेहरे कौन होंगे, इस पर फैसला होना बाकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |