राजस्थान में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, चार जिलों के मरीजों में हुई पुष्टि

राजस्थान में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, चार जिलों के मरीजों में हुई पुष्टि

महिला मरीज ने दिया गलत पता-फोन नंबर
नेटवर्क। राजस्थान में कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन-1 की पुष्टि हुई है। जीनोम सिक्वेंसिंग में 4 मरीजों में नया सब वैरिएंट मिला है। अजमेर, दौसा, झुंझुनूं और भरतपुर के मरीजों में यह वैरिएंट मिला है। दौसा जिले में पॉजिटिव आए मरीज की पिछले दिनों मौत हो चुकी है। वह सिलिकोसिस बीमारी से भी पीडि़त था। उधर, अजमेर की कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य विभाग के ट्रैसिंग से बाहर है। महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अपना पता किशनगढ़ का बताया था, लेकिन जब मौके पर टीम पहुंची तो वो वहां नहीं मिली। उसका मोबाइल नंबर भी गलत है।

वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स सूत्रों की माने तो कोरोना का सब वैरिएंट जेएन-1 ज्यादा खतरनाक नहीं है। इस वैरिएंट से प्रभावित जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं। हालांकि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश मरीज पहले से किसी न किसी बीमारी से पीडि़त थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |