
मुख्य मार्गो के हाल बेहाल,ना महापौर-ना विधायक-ना अधिकारी,आखिर समस्या को देखें कौन,देखें वीडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक तरफ देश को विकसित राष्ट्र में शामिल करने को लेकर तरह-तरह की योजनआों पर काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी प्रशासन द्वारा महीनों से एक सडक़ का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसा हाल है बीकानेर नगर निगम के आगे से गुजरने वाली सडक़ का। जहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। बीते करीब दो से ढ़ाई महीनें से एक ही सडक़ा का निर्माण नहीं हो पाया है। इस पर ना तो अधिकारी कुछ कहना चाहते है और ना ही अन्य कोई और। हाल बेहाल है हर रोज स्थानीय लोगों के साथ-साथ आम राहगीरों को भी परेशान का सामना करना पड़ रहा हे। बीकानेर में बीजेपी का बोर्ड,विधायक से सांसद और अब सत्ता भी भाजपा के होने के बावजूद भी इस मुख्य मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसा हाल शहर की कई सडक़ों का है। जहां पर महीनों से निर्माण कार्य चल रहे हे। इस पर ठेकेदार भी मौन धारण किए हुए है केवल खानापूर्ति के नाम पर सडक़ो को तोडक़ा छोड़ दिया जा रहा है।


