रोहित गोदारा का गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे,अब तक 49 गिरफ्तार

रोहित गोदारा का गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे,अब तक 49 गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुसार तीन दिवसीय अभियान आज से शुरू हो गया है। आईजी ओमप्रकाश पासवाप,एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में संभार पर कार्रवाई शुरू की गयी। जिला बीकानेर द्वारा एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही सम्पादित की गई । जिसमें 314 पुलिस बल की 79 पुलिस टीमों का गठन किया जाकर 248 स्थानों पर दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसमे ं उदघोषित, स्थाई,गिरफतारी वारण्ट में 18 व्यक्तियों, जघन्य अपराधों में 02, सामान्य प्रकृति के अभियोगो में 03, निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत 26 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया । इस प्रकार अब तक कुल 49 व्यक्तियो ं को गिरफतार किया गया है, कार्यवाही निरंतर जारी है। आज की एरिया डोमिनेशन कार्यवाही में जिले की डीएसटी टीम ने रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व हार्डकोर अपराधी गोपालराम जाखड़ को दबिश देकर अवैध हथियार सहित गिरफतार किया गया। हार्डकोर अपराधी गोपालराम के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट,आम्र्स एक्ट, लूट आदि के कुल 28 प्रकरण पंजिबद्ध है तथा एसओजी,राज. जयपुर व पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के प्रकरणों में भी वांछित अपराधी है। इसी क्रम में रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत को भी गिरफतार किया गया है। हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत के विरूद्ध फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फायरिंग आदि के कुल 15 प्रकरण पंजिबद्ध है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |