
डॉ मिढ्ढा की कारस्तानी,निजी लैब पर भेजा जांच के लिये





बीकानेर। राज्य सरकार व जिला प्रशासन चिकित्सकों पर निजी लैबों में जांच के लिये भेजने पर कि तनी ही पाबंदी लगा दे। लेकिन चिकित्सक अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला अचणाबाई अस्पताल का सामने आया है। जिसमें कार्यरत चिकित्सक डॉ महेश मिढ्ढा की शिकायत सीएमएचओ से लिखित रूप से की गई है। अजय कोचर की ओर से की गई इस शिकायत में बताया गया है कि वे अपनी बेटी को दिखाने डॉ मिढ्ढा के पास 21 मार्च को गये। जिन्होंने दवा लिखने के बाद कोटगेट स्थित एक मेडिकल स्टोर जाने के लिये कह दिया और कुछ जांचे यहां से करवाने को कहा। जब अजय कोचर वहां पहुंचे तो जांच के बाद दुकान संचालक ने 570 रूपये की पर्ची पकड़ा दी। जिसका भुगतान यह कहते हुए अजय ने कर दिया कि वे इसकी शिकायत सीएमएचओ से करेंगे। अजय की इस बात से घबराएं दुकानदार ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि उन्हें तो चिकित्सक को पैमेन्ट करना ही पड़ेगा। यह बात कहकर अजय वहां से निकल गया। इस दौरान आधे रास्ते पीछे से भागते आएं दुकान संचालक के एक कर्मी ने जबरन वो रूपये अजय की जेब में डाल दिए। अजय ने खुलासा पोर्टल को बताया कि एक ओर देश में गंभीर कोरोना का कहर है। वहीं दूसरी ओर ऐसे चिकित्सक मानवीयता को दरकिनार कर महज अपना लाभ कमाने में लगे हुए है।
जांच कर करेंगे कार्यवाही
इसकी शिकायत मिली है,मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और पुष्टि होती है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।
डॉ बी एल मीणा,सीएमएचओ

