
सदर थाना क्षेत्र में चाकू और लाठियों से युवक पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती






सदर थाना क्षेत्र में चाकू और लाठियों से युवक पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चूरू। सदर थाना इलाके के घांघू गांव में एक युवक पर लाठी और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद परिवार के लोगों ने युवक को घायल हालत में निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायल युवक का इलाज किया। इस मामले में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच कर रहे सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल मनीराम ने बताया कि घांघू निवासी सांवरमल (35) ने रिपोर्ट दी कि उसके गांव के ही भजनलाल, सुशील कुमार और सुनील कुमार ने बिना किसी बात के उसके साथ लाठी और चाकू से मारपीट की। घटना के समय वह गांव के चौक में था। तभी तीनों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले में सांवरमल के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई। युवक का डीबी अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया गया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है। जिसका इलाज जारी है। घटना के बाद अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।


