
नाराजगी को लेकर अब नीतिश खुद आए सामने और कहा कि…..






खुलासा न्यूज,बीकानेर। इंडिया गठबंधन में नाराजगी की खबरों के बीच अब खुद सीएम नीतिश कुमार सामने आए और नाराजगी जैसी बातों से इंकार किया है। आज नीतिश कुमार ने कहा कि वे किसी बात को लेकर नाराज नहीं हैं। साथ ही यह भी कहा कि हमको गठबंधन से कुछ नहीं चाहिए। मुझे पद की लालसा नहीं है। बता दे कि बीते दिनों दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी। जिसमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम के लिए खडग़े का नाम सुझाया था। इसके बाद से नीतीश की नाराजगी बातें सामने आ रही थीं। नीतीश ने बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर कहा कि यहां भी सब ठीक है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि यहां सब कुछ ठीक हैं।


